Ishq Leasing Services
हर तरह के प्रेम की
किफायती, पुरानी, और
भरोसेमंद दुकान!
Short-Term, Long -term
गहरा, casual
सब मिलता है एक जगह
फिर क्यूँ ढूंढें यहाँ वहाँ?
हमारे पास आइए,
मन की मुराद पाइए!
हर हफ्ते नई गर्लफ्रेंड
का पैकेज डील है
न टिन्डर, bumble, हिन्ज
न फोन न texting
बस शुक्रवार की रात को
नई गर्लफ्रेंड पाइए,
और डिस्को में ले जाइए!
"सुबह गुड मॉर्निंग कहे, और
रात को आधा घंटा बातें कर ले"
- हमारा bestselling पैकेज है
सस्ता, बढ़िया, और टिकाऊ!
दोपहर को भेजे प्रेम संदेश
और आपकी कामयाबी की कहानियाँ सुने
हफ्ते में 3-4 रात
ऐसा product भी available है
चिंता ना कीजिए,
पैकेज कभी भी change कर सकते हैं
आज serious हो कर
कल emotions की range कर सकते हैं!
सबसे बड़ा फायदा
बसा रहे परिवार!
Have your cake and eat it too,
यही हमारा सार!
तो देर भला किस बात की?
आज ही नाम लिखाइए!
अपनी पसंदीदा girlfriend
अपने साथ ले जाइए!
नाम रखिए सदा याद
हम हैं इश्क का इमदाद!
Ishq Leasing Services!
Ishq Leasing Services!
2 comments:
सुन्दर
Sushil ji: Dhanyawaad!
Post a Comment