इस जीवन का सबसे सुखद पहलू ये है, कि एक दिन ये ज़रूर समाप्त होगा। कोई दिन, आखिरी दिन जरूर होगा।
जैसे वो ब्राह्मण था, जो पूरी रात ठंडी यमुना में उस एक दीपक को देख कर खड़ा रहा... हम भी पूरे जीवन को, उस एक आखिरी दिन की आस में जी सकते हैं।
एक दिन, ये खत्म होगा।
No comments:
Post a Comment