Monday, February 17, 2020

On public protests being a new career stream all over the world

पहले वे तुम्हे बताएँगे 
कि वे कितने नाखुश हैं 
फिर तेज़ाब की तरह 
फ़ैल जायेंगे 
सारी मिटटी को 
कई पीढ़ियों तक  
ज़हरीला बनाने के लिए. 

क्यूंकि रोष के पास 
कोई उत्तरदायित्व नहीं होता, 
केवल अधिकार, 
जो सुशासन के कारण मिलते हैं
और सुशासन के निर्मूलन में 
प्रयुक्त होते हैं. 

सुशासन से नाखुश 
केवल अवांछित तत्व हो सकते हैं. 
सुशासन की प्रक्रिया का विरोध 
केवल अराजकता करती है. 


First, they will tell you
how unhappy they are
Then, they will pour
radioactive waste
into the soil
to poison it
for generations to come.

Because protest
has no responsibility
just brute force.

When anarchy screams
Shhh...
Listen carefully,
a civilisation is close enough
to threaten
the mayhem.



No comments: