दुनिया में
बहुत सारे गलत काम
हो जाते हैं.
इसलिए नहीं
कि वे होने चाहिए
बल्कि इसलिए
कि वे
हो सकते हैं.
किये जा सकते हैं.
होनी होती नहीं.
होनी
की जा सकती है.
***************************
होनी
अटल भले ही हो
पर उसके कार्यकर्ता
नामांकित नहीं
स्वयंसेवक होते हैं
*होनी - Destiny (esp. related to misfortune) is called होनी in some parts of Punjab and Hindi speaking belt. e.g., होनी को कौन टाल सकता है.
*कार्यकर्ता workers, the ones who bring something to fruition
नामांकित nominated , someone who has been designated to do something.
स्वयंसेवक volunteers, people who want to do something.
बहुत सारे गलत काम
हो जाते हैं.
इसलिए नहीं
कि वे होने चाहिए
बल्कि इसलिए
कि वे
हो सकते हैं.
किये जा सकते हैं.
होनी होती नहीं.
होनी
की जा सकती है.
***************************
होनी
अटल भले ही हो
पर उसके कार्यकर्ता
नामांकित नहीं
स्वयंसेवक होते हैं
*होनी - Destiny (esp. related to misfortune) is called होनी in some parts of Punjab and Hindi speaking belt. e.g., होनी को कौन टाल सकता है.
*कार्यकर्ता workers, the ones who bring something to fruition
नामांकित nominated , someone who has been designated to do something.
स्वयंसेवक volunteers, people who want to do something.
2 comments:
सटीक
Sushil ji: Dhanyavaad!
Post a Comment