प्रेम में जो बातें लोग करते हैं, वे कही और सुनी थीं
प्रेम में लोग जो करते हैं, वह किया था
पर प्रेम में लोग जो महसूस करते हैं
वह मुझ में नहीं हुआ
स्वत: ही होता है
स्वत: ही नहीं हुआ
प्रेमी
जान जाता है
अंतत:
जान गया था
दुखी हुआ होगा उसका मन
पर मैंने
अभिनय नहीं किया था
पता ही नहीं चला
कि प्रेम में
कुछ महसूस भी होता है।
जो रिक्तता थी उसका
रिक्त स्थान ही नहीं दिखा
I said
and heard
all the things
that lovers say and hear
and did
all the things
that lovers do
But did not feel
what love feels like
Eventually
love realises
when it is not
reciprocated
It must have hurt
but I was not deceitful
I just never realised
that one feels
in love
what one never feels
outside it.
I never saw
the blank
that love
fills.
2 comments:
प्रेम पूर्ण स्वतंत्रता है या कहें पूर्ण स्वतंत्रता में ही वास्तविक प्रेम घटता है
:) ji
Post a Comment