३ घर, ३ बच्चे, ३ डायरी....
3 houses, 3 children, 3 diaries...
*********************************
Dear Diary
आज हमारे घर में लड़ाई हुई. बड़ा मज़ा आया. कितने सालों में, इस घर में लड़ाई ही नहीं हुई! मम्मी जो कहती है, पापा मान जाते हैं. पापा जो कहते हैं, मम्मी मान जाती है. जब नहीं मानते तो उन में से एक उठ के चला जाता है.
आज तो पापा मम्मी तू तू मैं मैं! पूछो ही मत!
अच्छा, बाकी बातें कल.
*******************
Dear Diary
My parents fought today. Again.
All this cacophony really drives me nuts. Why can't they be quiet for just ONE day? In this house, either they are quiet or they are fighting. I don't know what normal talking feels like!
Any day, ANY DAY AT ALL - my birthday, their birthday, Diwali, Annual Day.. there is always a fight. And God save us if Dadi or nani is here. Then they fight even more bitterly. If dadi is here, papa fights more because dadi keeps telling him all the wrong things mom has done. If nani is here, papa fights more because he hates having nani over.
I don't get it. I just don't get it. I hate my life!
*************************
Dear Diary
हमारे घर में आज लड़ाई नहीं हुई. कितनी अच्छी बात है! आज मेरा रिजल्ट आया था. मैं कक्षा में अव्वल आई हूँ न... तो पापा और मम्मी दोनों बड़े खुश थे. पापा ने हमें फ्रॉक दिलाई और मम्मी ने चॉकलेट ले के दी.
दोनों ने एक दुसरे को ताने भी नहीं मारे. मुझे तो यकीन ही नहीं होता। ये मेरे ही मम्मी पापा हैं!
अब से मैं हमेशा अव्वल आऊंगी. तब पापा मम्मी नहीं लड़ेंगे. मम्मी कहती है, की मैं न होती तो वो पापा को छोड़ कर चली जाती. मैंने उनकी ज़िन्दगी ख़राब कर दी. पर अगर मैं अव्वल आऊंगी, तो पापा मम्मी को प्यार करेंगे. तब मम्मी गुस्सा नहीं होगी. तब लड़ाई नहीं, और लड़ाई नहीं, तो मम्मी की ज़िन्दगी भी ख़राब नहीं!
कभी कभी मुझे लगता है, की मैं बड़ी जमझदारी की बातें करती हूँ. और तुम्हे?
अच्छा, कल मिलेंगे!
*****************
3 houses, 3 children, 3 diaries...
*********************************
Dear Diary
आज हमारे घर में लड़ाई हुई. बड़ा मज़ा आया. कितने सालों में, इस घर में लड़ाई ही नहीं हुई! मम्मी जो कहती है, पापा मान जाते हैं. पापा जो कहते हैं, मम्मी मान जाती है. जब नहीं मानते तो उन में से एक उठ के चला जाता है.
आज तो पापा मम्मी तू तू मैं मैं! पूछो ही मत!
अच्छा, बाकी बातें कल.
*******************
Dear Diary
My parents fought today. Again.
All this cacophony really drives me nuts. Why can't they be quiet for just ONE day? In this house, either they are quiet or they are fighting. I don't know what normal talking feels like!
Any day, ANY DAY AT ALL - my birthday, their birthday, Diwali, Annual Day.. there is always a fight. And God save us if Dadi or nani is here. Then they fight even more bitterly. If dadi is here, papa fights more because dadi keeps telling him all the wrong things mom has done. If nani is here, papa fights more because he hates having nani over.
I don't get it. I just don't get it. I hate my life!
*************************
Dear Diary
हमारे घर में आज लड़ाई नहीं हुई. कितनी अच्छी बात है! आज मेरा रिजल्ट आया था. मैं कक्षा में अव्वल आई हूँ न... तो पापा और मम्मी दोनों बड़े खुश थे. पापा ने हमें फ्रॉक दिलाई और मम्मी ने चॉकलेट ले के दी.
दोनों ने एक दुसरे को ताने भी नहीं मारे. मुझे तो यकीन ही नहीं होता। ये मेरे ही मम्मी पापा हैं!
अब से मैं हमेशा अव्वल आऊंगी. तब पापा मम्मी नहीं लड़ेंगे. मम्मी कहती है, की मैं न होती तो वो पापा को छोड़ कर चली जाती. मैंने उनकी ज़िन्दगी ख़राब कर दी. पर अगर मैं अव्वल आऊंगी, तो पापा मम्मी को प्यार करेंगे. तब मम्मी गुस्सा नहीं होगी. तब लड़ाई नहीं, और लड़ाई नहीं, तो मम्मी की ज़िन्दगी भी ख़राब नहीं!
कभी कभी मुझे लगता है, की मैं बड़ी जमझदारी की बातें करती हूँ. और तुम्हे?
अच्छा, कल मिलेंगे!
*****************
No comments:
Post a Comment