मैंने सुना है
कि तुम
शाम को जाती हो
नदी किनारे
सैर करने
उसी समय जाते हैं
नदी पर
खेलने, कूदने, तैरने
बच्चे।
कभी मिले हैं
तुम, और वे?
This is a random personal blog - covering everything from poetry to politics. Views presented are strictly my own.
मैंने सुना है
कि तुम
शाम को जाती हो
नदी किनारे
सैर करने
उसी समय जाते हैं
नदी पर
खेलने, कूदने, तैरने
बच्चे।
कभी मिले हैं
तुम, और वे?
वो जो सारे brilliant jokes मेरे दिमाग में, सुबह सुबह इस दुनिया को देख कर आते हैं,
जब घर में कोई मर जाता है,
तो कुछ लोग
सोगवार होते हैं
और कुछ लोग
घर पर आने वालों के लिए
चाय की प्यालियाँ धोते हैं
सिलसिलेवार, रगड़ रगड़ कर
पूरा पूरा दिन
बस, चाय डालना, और प्यालियाँ धोना
रोते नहीं, गले नहीं मिलते
बस चाय की प्यालियाँ...
क्यूंकि पूर्णतया सामान्य है
चाय की प्यालियाँ धोना
चाय की प्यालियाँ धोने वाले से
कोई नहीं कहता
कि अपना दुख एक ओर रख कर
धीरज धरो, हौसला करो।
बिलखना, बिखरना,
दहाड़े मार कर रोना,
असामान्य है।
सामान्य है
चाय की प्यालियाँ धोना।
************
When a loved one died
I did not
cry, hug, or wail
I went to the kitchen
and started washing
the teacups
for guests
diligently, obsessively,
day after day
the teacups.
Because
no one tells
a hand washing dishes
to calm down, think positive, think ahead.
No one tells you
to deny your grief
if you are washing
teacups.
मालती जोशी जी की कहानियाँ सदा ही मनोहारी होती हैं । सादी, सहज, संवेदनशील, और गहरी। हर कहानी में मर्म है, और मानव मन की गहरी पहचान। किरदार कोई भी हो, किसी आयु का, किसी व्यवसाय का, जीवन के किसी भी पड़ाव पर - उसे बहुत समझ से साथ गढ़ा जाता है - इस प्रकार कि उस चरित्र के विभिन्न रंग भी दिखाई दें, और वह चरित्र लघु कथा में समय भी जाए - यह जादू केवल एक महान कथाकार कर सकता है।
कहानियों में लेखक की सोच निहित है - और वह सोच बहुत परिपक्व है। कहानियाँ केवल अपने समय का दस्तावेज़ नहीं हैं, टिप्पणी भी हैं। टिप्पणी से हम लेखिका के मन की बात समझ पाते हैं। कहीं वह बात हमारे मन से मेल खाती है, कहीं नहीं, पर किसी भी स्थान पर हम यह नहीं कह पाते कि लेखिका ने इस विषय को कम समझा, या कम सोचा है।
ये कहानियाँ रोचक भी हैं, और सोचने पर भी मजबूर करती हैं। कोई कोई कहानी तो सारा दिन साथ बैठी परेशान करती रहती है, सोचने पर मजबूर करती रहती है।
इस पुस्तक को अवश्य पढ़ें।
Kitaabghar Prakashan