आपका बेटा कितना बड़ा है?
फलाने साल का।
मेरा भी कुछ इतना ही है। वो भी ऐसी ही बातें करता है, इसलिए पूछ लिया।
अच्छा। इस उम्र के बच्चे प्यार तो बहुत करते हैं, पर पढ़ाई में तंग बड़ा करते हैं। आपका बेटा पढ़ लेता है खुद से?
वो हॉस्टल में है। 3 साल से। घर में भरा पूरा परिवार है, पर वक़्त आने पर, कोई भी नहीं है।
एक ही बच्चा है?
हाँ जी। पता है, मैं बहुत बड़े परिवार से हूँ। मेरी 5 बहनें और 2 भाई हैं। सब के 2-2, 3-3 बच्चे हैं। बस मैं ही हूँ, जिसका एक ही बच्चा है।
क्यूंकि उन सब को घर मिले, आपको ससुराल।
No comments:
Post a Comment