Saturday, September 23, 2023

katran - Take care!

अपना ख्याल रखना। मैंने कुछ गलत कह दिया हो तो माफ करना। 


किया। 


क्या? 


माफ किया। 


मैंने क्या गलत कहा, ये भी बता दो। 


तुमने कहा, "अपना ख्याल रखना।" 


ये गलत था? 


हाँ। सरासर गलत। ख्याल रखने की क्रिया बनी ही एक दूसरे के लिए है। 

जब ख्याल रखने की जरूरत होती है, उस वक़्त कुव्वत नहीं होती। जब कुव्वत होती है, तब जरूरत कहाँ होती है? 

No comments: