दे दी मैंने परीक्षा
अब फल आने वाले हैं
सब गीता के उपदेश
काम आने वाले हैं।
कर्म कर दिया, फल न देखो
फल पर कोई बस नहीं है
आत्मा अमर है
नंबर क्षणिक हैं
कोटा फैक्ट्री की माफिक
पार्टी तो होगी
या माहेश्वरी, या संजु भैया
केवल पार्टी सत्य है
सीट, नंबर, सब फ़ानी है।
दुनिया आनी - जानी है...
*In an Indian web series called Kota Factory, all the successful students (who get a seat in IIT) get a party at Maheshwari classes. All the unsuccessful students are invited to the house of a mentor and teacher - Sanju bhaiya, to party.
No comments:
Post a Comment