Friday, March 23, 2018

Jwalamukhi/ Volcano

तुम जानती हो,
ज्वालामुखी का मानक क्या है?
जैसे भूचाल का रिचटर 
और गर्मी का सेल्सियस 
ज्वालामुखी का?


नहीं. 
क्यूंकि
केवल ज्वालामुखी जानता है 
कि उसके अंदर 
कितना 
और क्या कुछ है 
और उस में से कितना 
कब निकलेगा 


ज्वालामुखी का दिल 
बहुत बड़ा है 
जब फटता है तब भी 
ज्वालामुखी रखता है 
ज़्यादा अंदर 
और फेंकता है 
थोड़ा सा बाहर


ज्वालामुखी का नाप 
नहीं हैं 
ये बहुत 
ज़रूरी बात है 


Do you know
the scale for a volcano?
Like the Richter
for an earthquake
or Celsius
for temperature?


No.
Because only the volcano knows
how much it holds within
and how little
it will spew out.


The heart of the volcano
holds much
and lets out
a very little.


There is no scale
for the volcano.
That
is a very important thing.

2 comments:

Himanshu Tandon said...
This comment has been removed by the author.
Onkar said...

Beautiful lines