Wednesday, November 09, 2016

कतरनें

वह: तुम जादूगरनी हो!


यह: नहीं.


वह: नहीं?


यह: जादूगरनी को जादू करने के लिए किसी चीज़ का सहारा चाहिए. मैं तो आप ही माया हूँ.


वह: तो क्या? मोहोगी??


यह: नहीं. भंग हो जाऊंगी एक दिन. जब तक अवसर हो, भोग लो.