"वक़्त के गोल पहिये पर
किसी ने एक जगह
बिंदी लगा दी
तब से हम सब
नया साल मनाते हैं "
शायद पिछले साल ये लिखा था , पर ये कौमी जूनून, अच्छा बहाना है, बैठ कर सोचने के लिये
३६५ दिन बीत गए
एक के बाद एक
पेड़ पौधे ज़िंदा रहे
बच्चे बड़े हो गए
दवाइयां कुछ बढ़ गयीं हमारी
और वक़्त की रफ़्तार
कुछ कम हुई है
खाना खाते हुए
अब अखबार नहीं पढ़ते
पूजा करते हुए
अच्छा लगता है
गहरी सांस और प्राणायाम
अनायास ही हो जाता है।
इस साल हमें पता लगा है
पुख्ता सबूत के साथ
कि पेड़ हैं हम
धूप और रौशनी न मिले तो
एक दिन में सांस लेना मुश्किल हो जाता है
बस, यही इस साल का सरमाया
इस साल की बिंदी आने तक
बस यही हो पाया है।
अगले साल का कोई दिशा निर्देश
अभी नहीं बनाया है
किसी ने एक जगह
बिंदी लगा दी
तब से हम सब
नया साल मनाते हैं "
शायद पिछले साल ये लिखा था , पर ये कौमी जूनून, अच्छा बहाना है, बैठ कर सोचने के लिये
३६५ दिन बीत गए
एक के बाद एक
पेड़ पौधे ज़िंदा रहे
बच्चे बड़े हो गए
दवाइयां कुछ बढ़ गयीं हमारी
और वक़्त की रफ़्तार
कुछ कम हुई है
खाना खाते हुए
अब अखबार नहीं पढ़ते
पूजा करते हुए
अच्छा लगता है
गहरी सांस और प्राणायाम
अनायास ही हो जाता है।
इस साल हमें पता लगा है
पुख्ता सबूत के साथ
कि पेड़ हैं हम
धूप और रौशनी न मिले तो
एक दिन में सांस लेना मुश्किल हो जाता है
बस, यही इस साल का सरमाया
इस साल की बिंदी आने तक
बस यही हो पाया है।
अगले साल का कोई दिशा निर्देश
अभी नहीं बनाया है
7 comments:
Happy New Year Howdy! :D
I too wishing you a good year ahead
Beautiful lines
Hi Hitchie.. HNy to u too!
Hi kj: Thank you, and to u too!
Onkar sir: thank you!
Hey HDWK
sahi kaha aapne! Kuch chheezen kam ho gayi hain aur kuch badh gayi hain..agar kuch nahin badla toh woh hai aapka shabdon ko pirone ka andaz! AUR uske hum kaayal hain :)
अच्छा बहाना है, बैठ कर सोचने के लिये
lovely
also,
इस साल हमें पता लगा है
पुख्ता सबूत के साथ
कि पेड़ हैं हम
lovely!!
hi GB: thank you! u do make my day !
Hi South Looper: :) yes, that's a fact. I cldnt live indoors for one whole day, it killed me and I finally walked into a room with some light and explained sheepishly - I need the sun to live. :) they nodded in understanding..
Post a Comment