तने से तीली बनी
तीली से दियासलाई
दियासलाई माचिस भरी
टके-टके में पाई।
तना
कुछ भी बन सकता था
मूर्ति, कुर्सी, बिस्तर
पर वह
माचिस बना।
यह किस्मत का सोना नहीं
भाग्य का उदय होना था।
माचिस
बहुरूपी अवतार की कोई देवी है
जो वह रूप धारण कर सकती है
जिसकी आवश्यकता हो
क्रांति
आशा
प्रकाश
विश्वास
माचिस
कुछ भी बन सकती है
बच्चों का खेल
तिनकों का घर
किसी तस्वीर का
मनोहर पुल
आरती की प्रथम क्रिया
अर्थी को अंतिम प्रणाम
माचिस
सब हो सकती है
घर बसाने वाला चूल्हा
घर उजाड़ने वाली बीड़ी
दोनों
माचिस पर निर्भर
माचिस होना
किस्मत का सोना नहीं,
भाग्य का उदय होना था।
Rough translation
The trunk
could have become anything
a comfortable chair
a bed
but it became
a matchbox.
It was not
the end of life
It was
the rise of destiny.
A matchbox
is a Goddess
that takes the form
that is needed
by the world.
it can be
a revolution
hope
light
faith.
A matchbox
can be anything.
Children's matchstick riddles
and tiny matchstick houses
or the beautiful bridge
on a painting sublime
The start of the arati
the final goodbye
to a cremation pile
A matchbox
does everything.
The hearth that keeps a home
and the cigarette that destroys it
Are both no use
without the match.
Oh, to be a matchbox,
And rule the world!
No comments:
Post a Comment