दीप ले कर आई दिवाली
सबके मन को भायी दिवाली
धनतेरस, गोवर्धन पूजा
भाई दूज भी लायी दिवाली
अनार, फूलझड़ी, और लड़ियाँ
देखो जुड़तीं हंसी की कड़ियाँ
बादाम, पतीसा, रसमलाई
क्या-क्या अच्छा लायी दिवाली!
मौसा मौसी मिलने आए
हमारे लिये खिलौने लाए
हम भी सब से मिलनें जाएँ
चलो भई, आ गई दिवाली!
No comments:
Post a Comment