I couldn't decide which of the 2 versions is better, so sharing both:
गाँव
शहर बनना चाहते हैं
शहर
छोटे छोटे गाँव उगाना चाहते हैं
आलों, आँगनों में।
यिन यांग
बैठक - आँगन का हो रहा है
चिर काल से।
गाँव
शहर बनना चाहते हैं
शहर
छोटे छोटे गाँव उगाना चाहते हैं
आलों, आँगनों में।
यिन यांग
ऋद्धि -सिद्धि का हो रहा है
पूरे विधि-विधान से
English Translation:
Villages
want to become
metro cities.
Metro cities
want to grow tiny villages
in their nooks and crannies.
Yin-Yang
of the facade
and the kitchen garden
Forever.
No comments:
Post a Comment