Wednesday, December 30, 2020

Bura Aadmi

 बुरा आदमी 

कोई नहीं होता 

छोटा सा झूठ 

थोड़ा सा नफ़ा 

ज़रा सी वादाख़िलाफ़ी 

अमीरों से बेईमानी 

दुनियादारी जितना दहेज़ 

लोकलाज जितनी भ्रूण हत्या 

मजबूरी की चोरी 

परेशानी में हुआ पाप

दुनिया के अत्याचार से लड़ने के लिए 

की गयी हत्याएं। 


बुरा आदमी 

कहाँ  है कोई? 



No comments: