Tuesday, October 02, 2018

हिंदी मुहावरे / Hindi Proverbs

नहले पर दहला मारना 


सेर को सवा सेर मिलना। 


Both these things have a similar meaning- to counter one's move with an even more brilliant move.


Usage:
तुम वह ज़मीन ले कर बड़ा घर बनाने की योजना बना  रहे थे, और उसने वो ज़मीन और उसके बगल वाली ज़मीन दोनों खरीद भी ली, और खुदाई भी शुरू कर दी. ये तो नहले पर दहला पड़ गया.


तुम वह ज़मीन ले कर बड़ा घर बनाने की योजना बना  रहे थे, और उसने वो ज़मीन और उसके बगल वाली ज़मीन दोनों खरीद भी ली, और खुदाई भी शुरू कर दी इसे कहते हैं सेर को सवा सेर मिलना. 



No comments: