Friday, June 15, 2018

समझाना / Samjhaana

एक प्रयोग था विज्ञान का 


एक बन्दर
और उसकी माँ 
माँ 
बच्चे को खिलाती, सुलाती 
और बहुत प्यार करती थी 


एक दिन 
माँ को 
वहां से हटा दिया गया 
कुछ समय बाद 
जब माँ को वापिस 
बच्चे के पास लाया गया 
तो बच्चा 
बजाये खुश होने के 
या माँ से पूछने के,
"माँ, कहाँ गयी थी तुम?"


बच्चा
माँ को नोचने, मारने लगा 
उस पर गुर्राने लगा.


वैज्ञानिक 
बहुत हैरान हुए.






अब  समझ आया 
क्यों नाराज़ होती हूँ 
जब घर देर से आते हो?



4 comments:

Dr. Vandana Sharma said...

Heart touching and a very good lesson to everyone.

How do we know said...

Hi Vandana: THank you! Yes, I remember it often too. When someone is being abrasive, look deeper.

रोहित शर्मा said...

अत्यंत मनोरम।

How do we know said...

Rohit ji: Dhanyavaad!