Sunday, May 23, 2021

Dohe

Attempted Dohas. The thoughts are not first timers, the expression has been tried before, but I have never been able to get them right. So, am grateful that one could get them.

 मेरी अपनी धरती, मेरे हिस्से का आकाश 

सेठ से जब मिलेगा, जब बही पाएँ बाँच। 

************** 

छोटी सी चिरैया , जाती अपने देस 

तुम्हारा सोना कनक, मेरा हरा हेम। 

* कनक has two meanings - wheat, and the golden colour. 

********** 

पीड़ा को पीड़ा मिले, कर कर लंबे हाथ 

धन को आ कर धन मिले, सबको प्यारा साथ। 


साध को मिलती सिद्ध, हम को मिलता ज्ञान 

बच्चे को मीठा मिले, आनंद एक समान। 

***************

आनंद की खान है, भोली तोतली बात 

दादी माँ सी सीख है, दादी जैसे दांत। 

********** 

One series was actually a dohavali from which i removed a few in the list above. THe whole thing is here: 

 

पीड़ा को पीड़ा मिले, कर कर लंबे हाथ 

धन को आ कर धन मिले, सबको प्यारा साथ। 


सबको प्यारा साथ सखी, अखरे हर एकांत 

कच्चा-पक्का ही सही, प्रीत का धागा बांध। 

 

प्रीत का धागा बांध प्रिये,  किछु न जाए साथ 

प्रीत की भर कर पोटली, हाथ में रखता साध। 


साध को मिलती सिद्ध सखी, हम को मिलता ज्ञान 

बच्चे को मीठा मिले, आनंद एक समान। 

************


No comments: