Wednesday, May 25, 2022

Kshanika: Prem

प्रेम
जामुन नहीं है
 जो पेड़ से
स्वत:
टपक ही पड़ता है.

वर्षों की मेहनत के बाद
प्राप्त होने वाला फल है
प्रेम.
**************

प्रेम
फल नहीं है.

प्रेम खेती है.
जिस में लगता है
श्रम
समय
श्रद्धा
अन्धविश्वास।

जीवन
फसल है.
****************



*******************


No comments: