Was pleasantly surprised to see a book of poetry by Imroz, who is more of a painter.. and it felt as if Amrita was speaking through him.. funny what years of companionship can do to a person..
Presenting.. excerpts..
पेड़ पंछी पैदा नहीं करते
पर पंछियों को घर देते हैं
********
ये रब का तजुर्बा ही हो सकता है करामात नहीं
की बच्चा औरत का जिस्म पैदा करे औरत नही.
***************
ज़रूरतें न होती
तो रब की भी ज़रुरत न होती
***************
पैर खोलो तो धरती अपनी है
पंख खोलो तो आसमान
****************
प्यार अपनी किस्मत आप लिखता है
और सब की किस्मत कोई और लिखता है
****************
एक मनचाही ज़िन्दगी ही
ज़िन्दगी का आसमान है
******************
ज़िन्दगी तस्वीर भी है
और तकदीर भी
मनचाहे रंगों से बन जाए
तो तस्वीर
अनचाहे रंगों से बने
तो तकदीर
************
न तरस करो
न रहम
दोनों में आदर नहीं
***************
पाप जिस्म नहीं करता
सोच करती है
गंगा जिस्म साफ़ करती है
सोच नहीं
***************
जब माँ नहीं होती
किसी रिश्ते में घर नहीं होता
************
प्यार समझ में नहीं आता
पर प्यार समझ लेता है
***************
बिखरने के लिए
लोग ही लोग
पर एक होने के लिए
एक भी मुश्किल
**********
रिश्ते बनना और बनाना एक कला है
कानून मौका देता है रिश्ता नहीं
****************
माँ बोली बगैर पढ़े ही आ जाती है…
**************
खून के रिश्ते रिश्ते लगते हैं
पर हो नहीं पाते
************
अच्छी सोच से अच्छा
कोई कानून नहीं
*************
4 comments:
love this one
ज़रूरतें न होती
तो रब की भी ज़रुरत न होती
suddenly makes u think so much
yeah...
Is this Amrita imroz ka Imroz? I have this book but there is no reference about author
Hi Anon: Yes, it is Amrita Imroz ka Imroz.
Post a Comment