बच्चा नहीं है ये -
कच्चा कागज़ है
रफ वर्क का काम लेते हैं सब इस से
लोग लिखते हुए
अपने दिल की भड़ास...
भूल जाते हैं
के कागज़ याद भी रख सकता है सब
"ये तो कुछ नहीं समझता " गलत है एकदम
सब समझता है कागज़
मत लिखो इस पर कुछ भी
रफ वर्क की तरह
ये रद्दी कागज़ नहीं है
- बच्चा है
फिन्केगा नहीं किसी कचरे के डिब्बे में
बड़ा होना है इसे
ख्याल रखो इस का।
कच्चा कागज़ है
रफ वर्क का काम लेते हैं सब इस से
लोग लिखते हुए
अपने दिल की भड़ास...
भूल जाते हैं
के कागज़ याद भी रख सकता है सब
"ये तो कुछ नहीं समझता " गलत है एकदम
सब समझता है कागज़
मत लिखो इस पर कुछ भी
रफ वर्क की तरह
ये रद्दी कागज़ नहीं है
- बच्चा है
फिन्केगा नहीं किसी कचरे के डिब्बे में
बड़ा होना है इसे
ख्याल रखो इस का।