Sunday, September 05, 2021

On Teachers Day

मास्टर जी की मार बताना याद रहा 

प्यार बताना भूल गए 

उनका सजा देना याद रहा 

तुमने जो सताया, भूल गए 


अंग्रेज़ी बोलना याद रहा 

किसने सिखाया भूल गए 


बहुत हो गई चुहल ठिठोली 

फिकरे कसना, निंदक बोली 

शिक्षा प्रशासन पर 

भद्दे व्यंग की गोली 


चलो, इस बार कुछ खास करते हैं 

गुरु का फिर से मान करते हैं। 

************* 







No comments: