मास्टर जी की मार बताना याद रहा
प्यार बताना भूल गए
उनका सजा देना याद रहा
तुमने जो सताया, भूल गए
अंग्रेज़ी बोलना याद रहा
किसने सिखाया भूल गए
बहुत हो गई चुहल ठिठोली
फिकरे कसना, निंदक बोली
शिक्षा प्रशासन पर
भद्दे व्यंग की गोली
चलो, इस बार कुछ खास करते हैं
गुरु का फिर से मान करते हैं।
*************
No comments:
Post a Comment