Sunday, October 22, 2017

Bachpan se...

अक्कड़ बक्कड़ बम्बे बो
अस्सी नब्बे पूरे सौ
सौ में आगा धागा
चोर निकल के भागा


पोशम पा भाई पोशम पा
लाल किले में क्या हुआ
सौ रुपये की घडी चुराई
अब तो जेल में जाना पड़ेगा
जेल की रोटी कहानी पड़ेगी
जेल का पानी पीना पड़ेगा
अब तो जेल में जाना पड़ेगा

Tuesday, October 17, 2017

Mere Dukh ki koi dawa na karo by Sudarshan Fakir

मेरे दुःख की कोई दवा न करो 
मुझे खुद से अभी जुदा न करो 


नाखुदा को खुदा कहा है तो फिर 
डूब जाओ खुदा खुदा न करो 


ये सिखाया है दोस्ती ने हमें 
दोस्त बन कर कभी वफ़ा न करो 


आशिकी हो के बंदगी "फ़ाकिर"
बे दिली से तो इब्तदा न करो...



Niti ke Dohe / नीति के दोहे

साई इतना दीजिये, जा में कुटुंब समाये,
मैं भी भूखा न रहूँ, साधू न भूखा जाए


God, grant me enough for my family. Let my family have enough to eat, and may we have enough to feed a guest who comes to the door.

Monday, October 16, 2017

On Childhood Depression

डॉक्टर: क्या तकलीफ है?


अभिभावक: ये हंसती बोलती नहीं है. हमेशा गम सुम सी रहती है


डॉक्टर: तो पहले हंसती बोलती थी?


अभिभावक: जी हाँ, पहले तो इतनी बातें करती थी कि क्या बताऊँ!


डॉक्टर: तो तब आप क्या करते थे?


अभिभावक: मैं इस से कहता था की बेटा चुप हो जाओ! मेरा दिमाग मत खाओ! चुप रहा करो!


डॉक्टर: और अब ये चुप रहती है?


अभिभावक: ओफ्फोह! मैंने अभी तो बताया आपको!


डॉक्टर: अच्छा. तो इलाज की ज़रुरत किसे है?


अभिभावक: इसे है, और किसे है?


डॉक्टर: ठीक है. मैं दवाई लिखे देता हूँ. 

Saturday, October 14, 2017

Random thoughts on love and life..


I keep staring at my WhatsApp all day, as if, magically, some meaning will pop out of a message there and enter my life.


**************
Love is not a linear scale. We don't love people more or less than each other. Love is a radial diagram. We love everyone in a different way.
***************

Thursday, October 12, 2017

Why do you write in Hindi

क्यों लिखते हो हिंदी में?
ये बिकती कहाँ है?


इसीलिए लिखते हैं साहब 
ये बिकती नहीं है. 

Wednesday, October 11, 2017

आओ माँ, मेरे संग खेलो !

आओ माँ, मेरे संग खेलो !


रुक जा मुन्नी, सांस तो ले लूँ !


देखो  माँ, गुड़िया मेरी है
कितनी देर इस ने झेली है!
रूठ गया ये मेरा बादल
कहता अब मैं खेलूंगा कल!


मोटर कार भी हुई पुरानी
पर तुमने ये रेस न जानी
हवाई जहाज़ में जंग लग गया
राह तकते हर कोई थक गया!


सब काम तुम्हारे हो जाते हैं,
बस यही एक काम न होता
मेरे संग खेलो न, अम्मा,
कहते कहते मैं बन गयी तोता!


अच्छा गुड़िया रानी आओ,
मेरे सारे काम भुलाओ
तुमसे बढ़ कर क्या है परी जी,
ले आओ अब अपनी छड़ी जी


हम तुम देर शाम तक खेलें
बाबा की भी राह न देखें!
न दाल बनेगी न तरकारी,
खुश हो गई न, मेरी प्यारी!



Sunday, October 08, 2017

Katranein / कतरनें


तुमने बहुत बरस मेरा इंतज़ार किया न?


हाँ.


पूरे १८ बरस. 


अभी आगे के ३० बरस तो साथ के हैं. सौदा फायदे का रहा!


और जो मैं ३० बरस न रहूँ? जो मैं दग़ाबाज़ी कर के जल्दी ही चल दूँ, तो?


जो तुम कल ही चल दो, मेरे साथ कल तक भी न रहो, तो भी ये सौदा फायदे का ही रहा. 



Saturday, October 07, 2017

ਫਸਲ / फसल / Harvest


बीज तो अपने दिल में रोपा जाता है
दर्द खाद है
कविता उगती जाती है। 


The seed is sown
in the heart
Pain provides the nourishment
and Poetry is born.


ਰੋਪੀ ਮੇਰੇ ਜੀ ਨੇ
ਪੀੜ ਨੇ ਪਾਈ ਖਾਦ
ਕਵਿਤਾ ਉਗਦੀ ਵੇੜੇ
ਨਾ ਅਥਰੂ ਨਾ ਪਾਸ਼। 

Friday, October 06, 2017

Sher on reaping the benefits of hard work

धूप कब तक मुझे जलायेगी,
कल मेरे पेड़ भी बड़े होंगे 


Dhoop Kab tak mujhe jalayegi
Kal mere peD bhi bade honge..
- I think its by Bashir Badr, but not sure..

Thursday, October 05, 2017

Khilone Vala by Subhadrakkumari Chauhan

वह देखो माँ आज 
खिलौने वाला फिर से आया है 
कई तरह के सुन्दर सुन्दर 
नए खिलौने लाया है 
हरा हरा तोता पिंजरे में 
गेंद एक पैसे वाली 
छोटी सी मोटर गाडी है 
सर सर सर चलने वाली

Wednesday, October 04, 2017

Professionalism in India -circa 2017

Happiness is:

1. People unable to tell the difference between a page of propaganda and a pic borrowed from a site.

2. People cancelling a handshake deal over the phone, claiming that they "did not register" the first condition that was told to them, then calling up 2 months later as if nothing has happened and asking when we can start working. 

3. People adding clauses to a contract just because they can. The entire contract is messed up and wrong. 

#allinaday'sjobonplanetearth.. 

Monday, October 02, 2017

On Dussera and the burning of Ravan


महसूस किया है कभी
उस जलते हुए रावण का दुःख
जो सामने खड़ी भीड़ से बारबार पूछ रहा था.....
*"तुम में से कोई राम है क्या*❓

Sunday, October 01, 2017

Random Clip art - because we like to share




Trees in Summer

Cloud Art

Cloud Art

Water Color - Background

Water Color for Background

Cherry Tree Water Color

Tree - Water Color

Big flower - Water Color

Water Color Flower Bouquet

Basic Fruit Basket Water Color

Water Color background

Water Color Rameshwaram Temple

Water Color Solo tree

Nightscape Water color

Orange Oil Pastels Clip Art

Child's Ball wax crayons clip art

Pot oil pastels clip art

canopy water color background

Embroidery tulips clip art

Tree Stump Photo

Sanskrit Vibhakti Clip Art

The vachan in Sanskrit Clip Art

Shabd Roop Sanskrit Logic Clip Art


Why relationships break


यह : पिछले कुछ दिनों में, तुम पर कुछ अधिकार सा बोध होने लगा है.. जैसे मेरा तुम पर कुछ अधिकार हो.. 


वह: ये तो अच्छा है. अधिकार तो है ही, तुम्हारा मुझ पर. 


यह: नहीं. क्यूंकि ये अधिकार एकतरफा सा है. अपने ऊपर तुम्हारा अधिकार मैं नहीं महसूस करती।


वह: तो.....?


यह: तुम पुरुष हो. समर्पण तुम्हारी प्रकृति में नहीं है. तुम केवल अधिपत्य जानते हो, समर्पण नहीं। एक तरफ़ा वर्चस्व समर्पण मांगता है. तुम स्वीकार नहीं कर पाओगे, इस दशा को. 


वह: हाँ, ये तो है. 


यह: तो फिर मैं अपना अधिकार बोध वापिस लेती हूँ. तुम पर मेरा कोई अधिकार नहीं।।


वह: हाँ, ये ठीक रहेगा।


यह: अच्छा।


वह: अच्छा।